धार/इंदौर. धार जिले के धामनोद के पास धानी स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार देर रात सड़क हादसे में ससुर और बहू की माैत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मरने वाले बुजुर्ग के बेटे की हालत गंभीर है। हादसे में कार सवार दो मासूमों काे खरोंच तक नहीं आई। कार सवार परिवार यहां के खंडवा गांव से इंदौर लौट रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
धार जिले के मनावर के पास खंडवा गांव निवासी नत्थू सिंह मावडा अपने बेटे मनोज मावड़ा (30), बहू ज्योति (25), दो बच्चे आदि (03) और बाबू (10 माह) के साथ कार से इंदौर लौट रहे थे। कार में उनके साथ दो परिचित श्याम डालके (45) और त्रिलोक (35) निवासी लिंबोदी खंडवा नाका भी सवार थे। नत्थू पिता के नुक्ता कार्यक्रम में शामिल होने गांव गए थे।
इंदौर आते वक्त रास्ते में देर रात करीब 12 बजे कार एक वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कुछ युवाओं ने घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को धामनोद अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायलों को इंदौर रैफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान नत्थू और बहू ज्योति की मौत हो गई। बेटे मनोज की हालत गंभीर है। हादसे में दोनों रिश्तेदारों को हल्की चोट आई है, जबकि दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।