संदग्धि परिस्थिति में प्रॉपर्टी डीलर का शव कार में मिला, आखिरी बार सुबह बेटी से फोन पर बात हुई थी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2020

भोपाल. भोपाल-इंदौर रोड पर खजूरी इलाके में सड़क किनारे एक कार में बैरागढ़ कलां के प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौत के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका जता रही है। मामला संदिग्ध मानकर मामले की जांच की जा रही है। मृतक की घर पर अंतिम बार बात बेटी से हुई थी।

बैरागढ़ कला निवासी 33 वर्षीय अजय मीणा प्रॉपर्टी का काम करते थे। खजूरी टीआई एलडी मिश्रा के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे उनकी कार खजूरी पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे खड़ी होने की सूचना मिली थी। उनका शव ड्राइवर सीट पर था। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। एक्सीडेंट जैसी कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

लोगों ने कार को एक ही जगह सड़क किनारे काफी देर खड़े रहते देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। 

बेटी से हुई थी आखिरी बार बात
पुलिस के अनुसार अजय की सुबह करीब साढ़े 7 बजे घर पर बेटी से बात हुई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने एक कर्मचारी को सुबह करीब 8 बजे कोलूखेड़ी छोड़ा था। पुलिस को आशंका है कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच की घटना हो सकती है। कार को एक ही जगह पर सड़क किनारे काफी देर खड़े रहने के कारण लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।



Log In Your Account