रतलाम। शहरी असंगठित कामगारों के एकीकृत पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में अभियान संचालित किया गया है। अब तक रतलाम शहर से 29 पंजीयन हो चुके है। पोर्टल में समस्त पथ व्यवसायियों की जानकारी एकत्र करने के संबंध में विगत सर्वे को आधार मानकर हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है। शहरी निकायों में उपलब्ध समस्त पथ व्यवसायियों की जानकारी दर्ज की जा रही है। इससे पथ व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करने वाली योजनाओ के लाभ दिए जायेंगे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि पात्र हितग्राहियों व्यवसायियों के पंजीयन के लिए नगरीय निकायों में वार्डवार दलों का गठन किया गया है। अभियान के तहत पंजीयन का कार्य 25 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार कल्याण योजना के समस्त हितग्राहियों की एकजाई जानकारी रखने तथा उसके माध्यम से सूक्ष्म ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के लाभ प्रदान किये जाने हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2012 में पथ विक्रेता सर्वे में चिन्हित हितग्राहियों को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा।
पात्र हितग्राही www.mpurban.gov.in के अंतर्गत निर्धारित पोर्टल पर आधार एवं समग्र आईडी आधारित ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। यह कार्य किसी भी एमपी ऑनलाइन किओस्क अथवा नगरीय निकायों के कार्यालयों में जाकर निःशुल्क किया जा सकेगा। पात्र हितग्राही का समग्र आईडी उपलब्ध ना होने पर नियत प्रक्रिया द्वारा समग्र आईडी संबंधित नगरीय निकाय द्वारा तैयार कराई जाएगी। हितग्राही के डेटाबेस के सत्यापन के संबंध में अंतिम अनुमोदन का अधिकार नगरीय निकाय का होगा। अनुमोदन उपरांत वेंडिंग सर्टिफिकेट पहचान पत्र या पोर्टल द्वारा दिए अन्य प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा होगी।
हितग्राही www.employment.gov.in पर आधार एवं समग्र आईडी के आधार पर स्वपंजीयन कर सकते हैं। पात्र हितग्राही एमपी ऑनलाइन के केंद्र व किओस्क के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। नगरीय निकाय कार्यालय में उपस्थित होकर भी पंजीयन करा सकते हैं। आवेदक का मोबाइल नंबर, आधार क्रमांक से जुड़ा हुआ हो जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके। हितग्राही द्वारा स्वयं की जानकारी का स्वप्रमाणन भी किया जाएगा। पोर्टल पर पात्र हितग्राही का पंजीयन आधार आधारित बायोमैट्रिक तथा ओटीपी द्वारा समग्र आईडी संख्या द्वारा ईकेवाईसी द्वारा होगा। पंजीयन के लिए आवेदन करने के पश्चात हितग्राही को एसएमएस के द्वारा एक कंफर्मेशन मैसेज प्रेषित किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवेदन करने के पश्चात पात्र हितग्राही को एक संदर्भ क्रमांक प्राप्त होगा जिसे वह भविष्य में अपने आवेदन की अद्यतन स्थिति पता करने में उपयोग कर सकेगा।
पंजीयन के लिए आधार नंबर, समग्र आईडी तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक दस्तावेज में शामिल किए गए हैं। पंजीयन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नगरीय निकाय द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। उपयुक्त पाए गए आवेदित को पथ विक्रेता का पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी किए जाएंगे।