रतलाम। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्थगित प्रक्रिया पुनः आरंभ की गई है। इस अनुसार 1 जुलाई 2020 से 9 जुलाई 2020 तक दावा आपत्ति केंद्र पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मतदाताओं के नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने एवं नाम विलोपित करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है।