कलेक्टर को लिखा विधायक ने पत्र, अरपा बैराज निर्माण से प्रभावित लोगों को मकान देने की मांग

Posted By: Himmat Jaithwar
6/8/2020

बिलासपुर. विधायक शैलेश पांडे ने लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन को कलेक्टर के नाम पत्र लिखा है। दरअसल  बिलासपुर में अरपा नदी के दोनों तरफ नाले और सड़क निर्माण का कार्य होना है,  दो बैराज भी बनाने का कार्य किया जाना है। प्रभावित क्षेत्र की जनता जैसे तिलक नगर,वाल्मीकि मोहल्ले के बहुत सारे लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। इन्हें मकान देने की मांग का पत्र विधायक ने लिखा है। 


विधायक ने बताया कि लोग उनसे  मिलने के लिए आए थे। लोगों का कहना है कि उनके लिए मकान वहीं बना कर दिया जाएं और शिफ्टिंग के लिए पर्याप्त समय भी दिया जाए। बंधवापारा और बहतराई के लोगों का कहना है कि निगम द्वारा कभी भी कोई नोटिस नही दिया गया और अचानक उनको हटा दिया गया। इसपर विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने मकान के फॉर्म भरे हुए हैं उनके मकानों को उन्हें शीघ्र दिया जाए।



Log In Your Account