भोपाल के कंटेनमेंट एरिया में घुस सास को बाथरूम में बंद किया, बहू को बेदर्दी से पीटा, लूटकर फरार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/8/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में भोपाल शहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिन-दहाड़े फ्लैट में घुसकर दो महिलाओं पर हमला कर दिया। सास को बाथरूम में बंद कर बहू से रुपयों का पता लगाने के लिए बेहोश होने तक मारपीट की। लोगों के आने के पहले सोने की चेन और पांच हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। वह अपार्टमेंट की छत पर रखी पानी की टंकी के ताले की चाबी लेने के बहाने घुसे थे।

जहांगीराबाद पुलिस ने बताया कि फरहान अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर में रहने वाले अतीक खान इलेक्ट्रिशियन हैं। रविवार को उनकी 20 साल की पत्नी खंशा और मां वहीदा बेगम घर पर थीं। वे अपने भाई के साथ काम से सुजालपुर गए हुए थे। खंशा ने पुलिस को बताया कि सुबह वह घर पर काम कर रही थीं। इसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर दो युवक नजर आए। उन्होंने पानी की टंकी की चाबी मांगी। दरवाजा खुला छोडकर अंदर जाने लगी, तो दोनों पीछे-पीछे अंदर आ गए।

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती उन्होंने सास वहीदा को बाथरूम में बंद कर दिया और मारपीट करते हुए जेवर और रुपयों के बारे में पूछने लगे। खंशा ने बताया कि वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद जब होश आया तो परिचित पास में थे। बाद में खंशा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

मामला संदिग्ध है 

टीआई जहांगीराबाद वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के बाद अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी है, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। महिलाओं के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वारदात के तरीके से पता चलता है कि आरोपियों को यहां की पूरी जानकारी थी।



Log In Your Account