जावरा कांग्रेस के राज में मध्यप्रदेश में न रोजगार था ओर न निवेश डॉक्टर राजेन्द्र पांडे

Posted By: Rafik Khan
11/10/2023

रतलाम _जावरा पिछड़े राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश को देखा जाता था। औद्योगिक विकास दर नकारात्मक थी न अधोसंरचना का पता था और न सुविधाओं का, इसलिए निवेशक आने से कतराते थे प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर थी।बुनियादी सुविधाएं न मिलने के कारण उद्योग धंधे तक बंद हो गए थे लघु और कुटीर उद्योगों की तो कमर टूट चुकी थी युवाओं को स्वरोजगार के अवसर न मिलने से प्रतिभाएं पलायन कर रही थी
भाजपा सरकार ने निवेश और रोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाकर 23 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया। वही बेरोजगारी दर देश में सबसे कम हुई। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और पीएम स्व निधि योजना, नई स्टार्टअप नीति लागू कर देश में मध्य प्रदेश को अव्वल बनाया हम जावरा विधानसभा को भी प्रदेश में अवल्ल बनाएंगे। उक्त बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय ने सुखेड़ा मंडल के विभिन्न ग्रामों व जावरा नगर में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों व नगरवासियों से कही।
भाजपा विधानसभा प्रभारी महेश सोनी, मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन, रजत सोनी ने बताया कि को डॉ. पाण्डेय ने शुक्रवार को रणायरा, मावता, चिपिया, रानीगांव व जावरा नगर पिपलोदा रोड चौराहा, बस स्टैंड, विवेकानंद कालोनी, तिलक नगर, सांवरिया कालोनी, खारीवाल कालोनी, महाराणा प्रताप बस्ती आदि में जनसंपर्क  किया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों व नगर वासियो में भारी उत्साह दिखा व विभिन्न स्थानों पर डॉ.पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तोला गया। डॉ. पाण्डेय को युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनो का समर्थन भी मिल रहा है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा के सभी मोर्चो, संगठनो के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Log In Your Account