रतलाम _जवारा। जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीट जावरा में वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस से टिकट लाकर स्वयं को बाहरी उम्मीद्वार से भारी उम्मीद्वार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। नामांकन रैली में भारी भीड़ लाकर सोलंकी ने अपनी ताकत भी दिखा दी। वहीं अब बुधवार को राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ होरी हनुमानजी के दर्शन कर सोलंकी ने अपने जनसम्पर्क का श्री गणेश किया। जनसम्पर्क के पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सोलंकी के प्रति लोगों का प्यार दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग सोलंकी का पुष्प माला से स्वागत कर रहे है, साफा बांधकर माथे पर विजय तिलक कर रहे है। वहीं नुक्कड़ सभाओं में वीरेन्द्रसिंह को सुनने मतदाताओं का हुजूम उमडऩे लगा।
विधायक नहीं मिस्टर इंडिया है, जीतकर गायब हो जाता है -
जनसम्पक के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि किसानों से झुठ और फरेब करने वाली सरकार को बदलना है, क्षैत्र के लोगों के दु:ख तकलीफ और सुख में विधायक को साथ खड़ा रहना चाहिएं, लेकिन ऐसे असंवेदनशील विधायक को बदलना, सरकार होने के बाद जो विधायक अपने कार्यकर्ताओं के काम नहीं करवा सकता, जिन विधायक की बात कोई अधिकारी नहीं सुने ऐसे अपंग विधायक को बदलना होगा। विधायक मिस्टर इंडिया की तरह हाथ में घड़ी बांधकर गायब हो जाते है, जैसे ही चुनाव आते है फिर से प्रकट हो जाते है और जीतकर पुन: मिस्टर इंडिया बन जाते है। लेकिन इस बार यदि आप मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजेंगे, तो आपके हर दुख और सुख में आपके साथ रहुंगा, आधी रात में भी यदि फोन आया तो आपके साथ खड़ा मिलुंगा। आगामी १७ नवंबर को आपके द्वारा दबाया गया बटन आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा।
फोटो और वीडियो एडिट कर जनता को भर्मित कर रहे भाजपा नेता, जावरा को जिला बनाने के लिए आपके बटन दबाना है, जावरा को जिला बनाने के लिए मैने पुरे विधानसभा क्षैत्र में पैदल घुमकर लोगों से हस्ताक्षर करवाएं है, जो काम विधायक को करना था, वह काम मुझे करना पड़ रहा है। भाजपा के लोक फोटोशाप से मेरे फोटो को एडिट कर मुझे टोपी पहना रहे है, मेरी ऑडियों, विडियों एडिट कर मेरे खिलाफ जनता में भ्रम फैला रहे है। मै विधायक और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को यह चुनोति देता हूं कि यदि मेरे ऊपर लगे आरोप सिद्ध कर दोगे तो मैं अपना पर्चा वापस ले लुंगा। चुनाव नहीं लडुगाl
इन गावों में किया जनसम्पर्क -
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बुधवार को सुबह 7 बजे राजस्थान के प्रसिद्ध और चमत्कारी तीर्थ होरी हनुमान जी पर बालाजी महाराज के दर्शन कर अपना जनसम्पर्क का श्रीगणेश किया। होरी हनुमान मंदिर से सोलंकी ठिकरिया, बछोडिय़ा, रानीगांव, नवेली, भाटखेड़ा, सेमलखेड़ी, रिछादेवड़ा, रणायरा, मावता, झांतला के साथ रियावन में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान वीरेन्द्रसिंह ने गुरुवार को इन गांवों में सोलंकी करेंगे जनसम्पर्क - कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी 2 नवंबर गुरुवार को सुबह 8 बजे कुम्हारी से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे। कुम्हारी से मरम्या, असावती, बोरवनी, भड़का, शक्करखेड़ी, आकोली, तरासीया, पिपल्यासीर, मेहंदी, कांकरवा, धतरावदा, मार्तंडगंज, रिछागुर्जर,नेतावली मगरा, नेतावली से होकर शाम को मांडवी में जनसम्पर्क का समापन करेंगे।