इंदौर. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजकुमार मंडी के पास बुधवार देर रात रुई गोदाम में भीषण आग लगने से लाखाें रुपए की रुई जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एक लाख लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग किया गया। आग क्यों लगी अभी इसका कारण पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार देर रात सूचना मिली थी कि राजकुमार मिल क्षेत्र में एक गोदाम में आग लग गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो यहां एक रुई गोदाम धू-धूकर जल रहा था। रुई होने के कारण आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आग के कारण यहां बना शेड भी धराशायी हो गया। गोदाम पुराना होने से भीतर जाने में भी परेशानी हो रही थी। इस कारण निगमकर्मियों के साथ जेसीबी की मदद से गोदाम की एक दीवार को ढहाया गया। इसके बाद दमकलकर्मी गाड़ी लेकर भीतर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू किया। सबसे पहले बची रुई को एक तरफ किया गया। इसके बाद पानी की बौछारें से आग बुझाई गई। अभी में लिखा पढ़ी के दस्तावेज और नकद रुपए भी जलने की जानकारी मिली है।