रतलाम। इन दिनों निगम से लेकर प्रसाशन तक विकास यात्रा निकाल कर शहर में विकास दिखाने की कोशिश कर रहा है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है निगम प्रशासन वार्ड वार्ड में विकास यात्रा निकाल रहा है लेकिन जिन सड़को से विकास यात्रा निकल रही है वही जर्जर हो रही है ऐसा ही हाल वार्ड क्रमांक 23 का है यहाँ के पार्षद क्रिकेट टूर्नामेंट कराने और विकास यात्रा में व्यस्त है लेकिन उनके वार्ड की स्थिति यह जर्जर सड़के बता रही है। इस वार्ड का विकास ऐसा की यहाँ धूल से बचने के लिए रोज पानी का छिड़काव किया जा रहा।