रतलाम,(तेज़ इंडिया टीवी)। शहर में सबसे बेहतर काम करने वाले पुलिस थानों में शामिल स्टेशन रोड थाने के पास खुले आम जुए की महफ़िल सजती है। ऐसा नहीं कि पुलिस को यह सब नहीं दिखता लेकिन सब कुछ देखकर भी वह अनजान बन जाती है। उसके बाद भी यहा के थानेदार पुरस्कार पाने में हमेशा अव्वल रहते हैं। खुले आम जुए की यह महफिल थाने से कुछ कदमों की दूरी पर स्टेडियम मार्केट में चल रही है। यहां हर रोज सुबह के समय इस तरह से कुछ लोग बैठकर ताश पत्ती और रुपयों से हार जीत के दाव लगाते नजर आते है। आम लोगों को यह नजारे हर रोज नजर आते हैं, लेकिन पुलिस को यहां कुछ नजर नहीं आता।
थाने से चंद कदमों की दूरी पर खुले में चलते जुए का यह नजारा आम बात हो गया है। ऐसा नहीं है कि कभी कबार ही यहां पर यह लोग नजर आते हैं। इसी तरह से आसपास के क्षेत्र में अन्य स्थान पर भी जुआ संचालित होता है।