अच्छा काम बताने के लिए दर्ज नहीं कर रहे अपराध, थाना स्टेशन रोड के प्रभारी की कारगुजारी

Posted By: Himmat Jaithwar
12/21/2022

रतलाम(तेज़ इंडिया टीवी)। शहर में हर दिन अपराध घटित हो रहे हैं। चोरी और लूट के मामलों में स्टेशन रोड थाना पुलिस अपने आप को बेहतर बताने के लिए चोरी और लूट की गंभीर अपराधों को भी दर्ज करने में परहेज करने लगी है। यह सारा घटनाक्रम थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला की मौजूदगी में हो रहा है और वह भी अपने आपको और थाने को बेहतर बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। 

स्टेशन रोड थाना पुलिस और थाना प्रभारी की इसी मेहरबानी का फायदा बदमाश उठाने में लगे हैं। पुलिस की कारगुजारी से जुड़ा ऐसा ही एक मामला 2 दिन पहले देखने को मिला जब बाइक सवार कुछ बदमाश एक युवक का मोबाइल लूट कर ले गए और पुलिस को सब कुछ पता होने के बाद भी आज तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

थाना स्टेशन रोड के इस हाल को देख ऐसा लगने लगा है कि चोर और लुटेरों को पकड़ने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने में ना तो स्टेशन रोड थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों को कोई रुचि है और ना ही थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को, जिसके चलते आज तक शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो सका है, जबकि मोबाइल लूटने वालों को कुछ लोगों ने पकड़ पुलिस को भी सौंप दिया है।

घटना दो दिन पूर्व की है दिलबहार चौराहे से बदमाश एक युवक से मोबाइल छीन कर भाग गए थे, जिन्हे टीआईटी रोड पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने आज दिनांक तक बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और पीड़ित को समझा कर घर भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित को कहा कि तेरा मोबाइल मिल जाएगा तो हम लोटा देंगे।

मध्य प्रदेश सरकार हाल ही में सुशासन सप्ताह मना रही है, ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई को देख सुशासन की बात कहना बेमानी साबित हो रही है। यदि शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में इस तरह से पुलिस की कार्रवाई जारी रही तो जल्द ही इस प्रवृत्ति को देख अन्य थानेदार भी प्रेरित हो जाएं, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।



Log In Your Account