दमोह. दमोह जिले में नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर सिंघम स्टाइल में दो कारों में पैर रखकर चलते नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन में इस तरह का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर दमोह एसपी हेमंत चौहान जांच के आदेश दिए हैं। एसपी चौहान ने मामले की जांच सीएसपी मुकेश अबिद्रा को सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि ये आपत्तिजनक है, इसलिए इसकी जांच के आदेश दिए गए है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने को लेकर सब इंस्पेक्टर यादव का कहना है कि वे लाॅकडाउन के तीन महीने पहले इंदौर पुलिस ट्रेनिंग के लिए गए था। वहां पर इस वीडियो को शूट किया था। ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग चैलेंज ले रहे थे, मुझे लोगों ने दो कारों पर पैर रखकर चलने का स्टंट जैसा चैलेंज दिया। लेकिन मैंने अपनी किसी आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे अपलोड नहीं किया। वीडियो अचानक कैसे वायरल हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।