भोपाल। राजधानी के टीटीनगर में बुधवार को लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह साढ़े दस बजे स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और अलग-अलग हिस्सों से पधारी कुछ लड़कियों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान लाड़लियों में अपने प्यारे 'मामा' के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ नजर आई। इस अवसर पर पार्क परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज ने फूल बरसाकर कार्यक्रम में लड़कियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने फीता काटते हुए वाटिका का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ उपस्थित थे। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव एवं उनसे संबंधित सभी कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा।
इस कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज दोपहर करीब पौने बारह बजे लिंक रोड नंबर 2 पर पहुंचे और लाड़ली लक्ष्मी पथ के रूप में भारत माता चौराहे पर मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभी पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र कार्यक्रम से जुड़े। प्रदेश के सभी जिलों में एक मार्ग को लाड़ली लक्ष्मी का नाम दिया गया है। राजधानी में भारत माता चौराहे से नूतन कालेज तक का मार्ग अब लाड़ली लक्ष्मी मार्ग के नाम से जाना जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज लाडली लक्ष्मी का दिन है। आज हम योजना के दूसरे चरण को लागू कर रहे हैं। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। एक उद्यान और एक मार्ग लाडली लक्ष्मी के नाम आज हुआ है। महापुरुषों के नाम पर मार्ग का नाम रखने की परंपरा तो थी लेकिन लाडली लक्ष्मी के नाम पर रख रहे हैं। ये आगे बढ़ेंगी और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। बेटियों का हर तरह से सशक्तीकरण हो, यही हमारा संकल्प है। कभी वह दिन न आए कि बेटियों के मन में यह भाव है कि मेरे माता-पिता के पास पैसे होते तो मैं डॉक्टर या इंजीनियर बन जाती। तुम तो मेहनत करो, बाकी सभी जिम्मा मामा का है। समाज तुम्हारे साथ खड़ा है। तुम्हारी आंखों में कभी आंसू ना रहे।
मुख्यमंत्री ने बच्चियों के माता-पिता से अनुरोध किया कि बेटियों का सम्मान करें। इन्हें ऊंचे आसमान में लंबी उड़ान भरनी है। ये कोमल होती हैं। इनकी भावनाओं का ध्यान रखें। जहां तकलीफ आए तो अपने भाई को याद कर लेना। बेटियां आगे बढ़ेंगी तो मैं समझूंगा कि जिंदगी सफल हो गई।
इस कार्यक्रम के उपरांत आज अपराह्न 03 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लगभग 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त 12 हजार 500 रुपये का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी।