प्याज उत्पादक किसानों के लिए ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की बड़ी पहल

Posted By: Himmat Jaithwar
10/28/2022

रतलाम। जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा के प्याज उत्पादक किसानों के लिए विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने बड़ी पहल की है। ग्रामीण विधायक श्री मकवाना द्वारा प्याज उत्पादक किसानों के लिए उद्यानिकी प्रसंस्करण मंत्री को पत्र लिखकर 50 मेट्रिक टन के 2500 प्याज गृह स्वीकृत करने की मांग की है।

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना द्वारा उद्यानिकी प्रसंस्करण मंत्री को पत्र के माध्यम से बताया गया कि उनकी विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में किसानों के द्वारा प्याज की खेती प्रमुखता से की जाती है। किसानों के प्याज की उपज का भण्डारण करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिससे कई किसानों की फसल खराब हो जाती है या फिर उन्हे मजबूरी में फसल को कम दाम में बेचना पड़ता है, जिसके कारण किसानों को बड़ी मात्रा में आर्थिक नुकसान होता है। वर्तमान में प्याज भण्डारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विधायक श्री मकवाना ने व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में 50 मेट्रीक टन के 2500 प्याज गृह निर्मित करने की स्वीकृति जल्द प्रदान कर उनके साथ क्षेत्र के किसानों को उपकृत करें।



Log In Your Account