मध्य प्रदेश के खरगोन में कपास और मिर्च के खेतों में उगा रखा था गांजा

Posted By: Himmat Jaithwar
10/15/2022

खरगोन। अवैध शराब आदि के विरुद्ध पुलिस विशेष नशा मुक्ति अभियान चला रही है। इसी के तहत अवैध गांजा उगाने वालों के खिलाफ तीन दिन में पुलिस ने तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। लगातार की जा रही कार्रवाई में पुलिस ने तीन दिन में अलग-अलग स्थनों से करीब 407 किलो गांजा जब्त कर खेत मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाई से ये बात सामने आई है कि जिले में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा उगाया जा रहा है। कोई कपास के खेत में तो कोई मिर्च के खेतों में गांजा उगाकर अवैध कारोबार कर रहा है।

एसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार जिले के सभी थानों द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं व नशे की हालत में वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। होटल, ढाबों की सघनता से जांच कर अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना भीकनगांव में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) खेत में लगाने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम उतखेड़ा के मोहन डुडवे ने अपने खेत में फसल के बीच मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पंवार एवं मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भीकनगांव व उनकी टीम ने गुरुवार को मिर्च की फसल के बीच अवैध गांजे के पौधे जब्त किए। खेत मालिक ने टीम को बताया कि इन्हें लगाने की कोई अनुमति नहीं ली है। इसके पश्चात आरोपी मोहन पिता मगन डुडवे को गिरफ्तार कर गांजे के अवैध पौधे कुल 124.750 किग्रा के जब्त किए गए। वहीं खेत मालिक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इधर...अवैध कारोबार करते 400 लीटर बायो डीजल जब्त

एबी रोड स्थित ग्राम मगरखेड़ी में पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बायो डीजल का अवैध कारोबार करने पर गुरुवार को डीएसओ मनोहर सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार पंकज जाट व कसरावद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग ने पेट्रोल पंप संचालक मयूर पिता सुभाष मित्तल से 400 लीटर बायोडीजल जब्त किया है।



Log In Your Account