ग्वालियर के लोगाें को भी गुदगुदाने आए थे राजू श्रीवास्तव ''गजोधर भैया''

Posted By: Himmat Jaithwar
9/21/2022

ग्वालियर। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को एम्स दिल्ली में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव यानि ''गजोधर भैया'' से ग्वालियर के लोगाें की भी यादें जुड़ी हुई हैं। गजोधर भैया गवालियर के लोगों को भी गुदगुदाने के लिए दो बार आए थे। राजू श्रीवास्वत के निधन की खबर जैसे ही न्यूज चेनलों व पोर्टलों पर फ्लेश हुई, वेैसे ही लोग गमगीन हो गए। बेशक राजू श्रीवास्तव दो बार ही ग्वालियर आए हों, लेकिन टीवी व अन्य माध्यमों से लोग उनकी कमेडी के फेन थे। शहर के लोगों ने उनके लिए शोक प्रकट करना शुरू कर दिया।

मेला रंगमंच पर दो बार दी थी प्रस्तुति: राजू श्रीवास्तव ग्वालियर में दो बार आए। वो भी ग्वालियर व्यापार मेला में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने। राजू श्रीवास्तव ने साल 2002 व 2006 में ग्वालियर मेला रंगमंच पर प्रस्तुति दी। उनकी कोमेडी सुनकर शहर सहित ग्वालियर चंबल अंचल के लोग गुदगुदा गए थे। दोनों ही कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान शहर के कई लोग उनके संपर्क में आए थे और उनसे लगातार जुड़े हुए थे। ऐसे में ग्वालियर शहर से जुड़ाव होने से यहां के लोग भी उनके देवलोक गमन पर दुखी हो गए।


महापौर ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया

ग्वालियर नगरनिगम की महापौर डा.शोभा सतीश सिकरवार ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक महान हास्य कलाकार खो दिया है। भगवान अपने श्री चरणों में राजू श्रीवास्तव को स्थान प्रदान करें और दुःखी परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे । इसी तरह शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। सभी का कहना था कि देश ने एक अच्छा हास्य कलाकार खो दिया है।



Log In Your Account