रतलाम एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों की आज जमकर खबर ली है । रेडियो कांफ्रेंस के दौरान एसपी अभिषेक तिवारी ने कार्य में लापरवाही पर अब सख्त रुख दिखाते हुए सात थाना प्रभारियों को अर्थदंड की सजा देते हुए कार्य में सुधार करने की चेतावनी दी है। वहीं, अच्छा कार्य करने वाले चार थाना प्रभारियों को शाबाशी और नगद इना देने की बात कही है। दरअसल एसपी अभिषेक तिवारी रेडियो कॉन्फ्रेंस पर प्रत्येक थाने की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। जिसमें संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले थाना प्रभारियों पर आज एसपी ने सख्त कार्रवाई की है।
जानिए किसे मिली सजा और किसे मिला इनाम
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में संतोषजनक कार्य नहीं पाए जाने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने संबंधित थाना प्रभारियों पर जमकर नाराजगी व्यक्त की है। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना, रिंगनोद, बाजना, रावटी, कालूखेड़ा ,शिवगढ़, औद्योगिक क्षेत्र जावरा थानों में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण नहीं होने पर एसपी ने 3 से 5 हजार तक के अर्थदंड की सजा दी है। सभी थाना प्रभारियों को कार्यप्रणाली सुधार लेने की हिदायत भी दी गई। वहीं,सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अच्छा कार्य करने पर स्टेशन रोड थाना, ताल, जावरा शहर और नामली थाना प्रभारियों को शाबाशी और नगद इनाम भी दिया गया है।
बहरहाल एसपी अभिषेक तिवारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में गंभीर होने और कार्यप्रणाली सुधार लेने का सख्त संदेश दिया है।