मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3614 हुयी, 215 की मौत, 1676 स्वस्थ हुए

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2020

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 157 और मामले सामने आने के बाद आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3614 हो गयी है। इस महामारी के कारण अभी तक 215 लोगों की मौत हुयी है, हालाकि सुखद खबर यह है कि अब तक 1676 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल में आज बाग मुगालिया इलाके में एक संक्रमित की मौत हुई है। 

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कल तक कोरोना संक्रमित व्यक्ति 3457 थे, जो आज बढकर 3614 हो गए। सबसे अधिक संक्रमित इंदौर में हैं। इंदौर में कल की संख्या 1780 से बढ़कर आज 1858 हो गयी। वहां पर अभी तक 89 लोगों की मौत हुयी है। 

भोपाल में संक्रमितों 743
भोपाल में संक्रमितों की कल की संख्या 704 से बढ़कर आज 743 हो गयी। इनकी संख्या में 39 की वृद्धि हुयी है। संक्रमितों में एक पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। राजधानी भोपाल में सबसे अधिक प्रकरण जहांगीराबाद और शहर के पुराने हिस्से में सामने आए हैं। भोपाल में अभी तक 30 लोगों की मौत हुयी है और लगभग चार सौ व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। उज्जैन में संक्रमितों की संख्या 227 से बढ़कर 237 हो गयी है। यहां पर जहां 94 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं, तो 45 की मौत हो चुकी है। जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 119 से 123 हो गयी है। पांच लोगों की मौत हुयी है और 28 स्वस्थ हो चुके हैं। खरगोन में 81 प्रकरण सामने आए हैं और 8 की मौत हुयी है। धार में 79 प्रकरण और 2 मौत, रायसेन में 64 प्रकरण और 3 की मौत हुयी है।

सीहोर में नया मामला सामने आया
इसके अलावा खंडवा में 56, बुरहानपुर में 55, मंदसौर में 51, देवास में 43, होशंगाबाद में 37, बडवानी में 26, रतलाम में 23, मुरैना में 22, ग्वालियर में 22, आगरमालवा में 13, विदिशा में 13, नीमच में 12, शाजापुर में 8, सागर में 6, छिंदवाड़ा में 5, श्योपुर में 4, अलीराजपुर में 3, अनूपपुर में 3, हरदा में 3, शहडोल में 3, शिवपुरी में 3, टीकमगढ में 3, सतना में 3, रीवा में 2, भिंड में 2, डिंडोरी में 2, अशोकनगर में 1, बैतूल में 1, गुना में 1, झाबुआ में 1, पन्ना में 1 और सीहोर में 1 प्रकरण कोरोना संक्रमण के आए हैं। 

4059 सैंपल की जांच
अलीराजपुर, श्योपुर और बैतूल में पिछले 21 दिनों के दौरान कोरोना का एक भी नया प्रकरण नहीं आया है। राज्य में आज 4059 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें से 157 की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और 3807 निगेटिव निकले। 95 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। राज्य के 52 में से 39 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं।



Log In Your Account