इंदौर. शहर में रेड श्रेणी के अस्पतालों से पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने का सिलसिल जारी है। चार अस्पतालों और दो कोविड केयर सेंटर से 182 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। घर रवाना होने से पहले अरबिंदो अस्पताल में मरीजों ने पौधारोपण किया। चोइथराम से दो मरीजों को ग्रीन अस्पताल शिफ्ट किया गया। अरबिंदो से 80, चोइथराम से 16, रॉबर्ट नर्सिंग होम से 8, इंडेक्स अस्पताल से 5 और कोविड केयर सेंटर प्रेसिडेंट पार्क से 52 और चंद्रलीला से 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद भंडारी हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे। डीआईजी मिश्र ने कहा अन्य शहरों की तुलना में इंदौर में कोरोना-19 से प्रभावित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। कोरोना के इलाज में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। संकट की इस घड़ी में वे सब हमारे साथ हैं। डिस्चार्ज मरीज अब्दुल अजीज निवासी मोती तबेला ने बताया कि राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा अरविन्दो अस्पताल में इलाज की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। मैं इन सबका शुक्रगुजार है। मरीज राजेंद्र शिंदे निवासी तिलक नगर ने बताया मेरा इलाज बहुत अच्छी तरह हुआ।