कांग्रेसी विधायक व समाजसेवी मजदूरों की मदद करें : कमलनाथ

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2020

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेसी विधायकों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे बेबस मजदूरों की हर संभव मदद करें। नाथ ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं व मार्गों पर गरीब बेबस मजदूर भाइयों की घर वापसी के लिए भीड़ लगी हुई है। सरकार ने उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। इस स्थिति में कोई पैदल, कोई साइकिल या अन्य साधन से मजदूर अपने घर के लिए निकल पड़ा है। इनमें कई भूख-प्यास से दम तोड़ रहे हैं तो कई लू का शिकार हो रहे हैं। इन मजदूर भाइयों का सभी कांग्रेसी जन खाने पीने और राशन का इंतजाम करें। नाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री सिर्फ बैठक और बयान देने में लगे हैं।



Log In Your Account