भोपाल/ बजट सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर से भोपाल लेकर पहुंच गई। भोपाल पहुंचने के बाद भी विधायकों को उनके घर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। सभी विधायकों को एमपी नगर स्थित एक होटल में ठहराया गया है। कैबिनेट की मीटिंग के बाद सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए होटल भी पहुंचे थे।
विधायकों से मुलाकात के बाद सीएम हाउस जाकर पार्टी नेताओं के साथ कमलनाथ ने फिर बैठक शुरू कर दी थी। वहीं, जयपुर से भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायकों में कोरोना का खौफ भी है। क्योंकि राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद विधायकों में भी दहशत है। कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर में रहे हैं। साथ ही उनलोगों ने राजस्थान के कई इलाकों का भ्रमण भी किया है।
होटल में कोरोना टेस्ट
भोपाल स्थित होटल में रुके कांग्रेस विधायकों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। डॉक्टरों की एक टीम होटल पहुंची है जो कमरे में ही विधायकों की जांच कर रही है। कोरोना टेस्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें विधायकों का टेस्ट किया जा रहा है। तस्वीर में वन मंत्री उमंग सिंघार दिख रहे हैं, जिनका कोरोना टेस्ट हो रहा है। इसी तरह से होटल में मौजूद सभी विधायकों की जांच की जा रही है।
परिजन भी हैं चिंतित
बताया जा रहा है कि विधायकों के परिजन भी चिंतित है। क्योंकि जयपुर में रहने के दौरान उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। हर दिन जयपुर में कोरोना के प्रभाव को लेकर खबरें भी आ रही थीं, ऐसे में सरकार ने भोपाल पहुंचने के बाद कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया। होटल में 90 से ज्यादा विधायक ठहरे हुए हैं, उन सभी एक-एक कर जांच की जाएगी।
लौट सकते हैं बीजेपी के विधायक
बीजेपी के विधायक गुरुग्राम में रुके हैं। सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है, उससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने होटल जाकर विधायकों से मुलाकात की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बीजेपी के भी विधायक रविवार रात या फिर सोमवार की सुबह भोपाल लौट सकते हैं। फिलहाल दिल्ली में बीजेपी के आला नेता फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं।