3341 संक्रमित, अब तक 200 लोगों की मौत, इंदौर में 1780 और भोपाल में 703 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दोपहर बाद होगा 16 मृतक मजदूरों का अंतिम संस्कार
Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2020
भोपाल. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में शुक्रवार रात तक 3341 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 200 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में 1780 और भोपाल में 703 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे से मृतकों के शव विशेष ट्रेन से जबलपुर लाए जा रहे हैं। ट्रेन के यहां करीब 11.30 बजे पहुंचने की संभावना है। यहां शव शहडोल और उमरिया रवाना किए जाएंगे। दोपहर बाद सभी का अंतिम संस्कार होगा।
मृतकों में शहडोल के 11 और उमरिया के 5 श्रमिक हैं। शहडोल के अंतौली गांव से एक साथ 11 लोगों की चिताएं जलेगीं। मृतक आपस में चार चचेरे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ लोग आपस में रिश्तेदार हैं। शनिवार को इस गांव में एक साथ नौ अर्थियां उठेंगी। यह लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। नौ लोग रिश्तेदार हैं। रिश्तेदारों में चार चचेरे भाई और चाचा-भतीजा हैं। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। अंतौली गांव में रहने वाले रामनिरंजन के तीन बेटे थे। इनमें से दो रावेंद्र और निर्वेश स्टील कंपनी में काम करने गए थे। दोनों हादसे का शिकार हो गए। इसी प्रकार गजराज सिंह के दो बेटे और दो बेटियां थीं। गजराज के दोनों बेटे बुद्घराज सिंह और शिवदयाल सिंह भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं चाचा धन सिंह के साथ काम करने गया दीपक सिंह भी हादसे का शिकार हो गया। रामनिरंजन और गजराज सिंह भी रिश्ते में दूर के भाई लगते हैं।
32400 मजदूरों को गुजरात और महाराष्ट्र से लाएंगी 27 ट्रेन
लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी की है। अकेले मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जो 32400 मजदूरों को लेकर आएगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी 4- 5 दिन में फाइनल हो जाएगी। एंट्री पाइंट रतलाम के अलावा रेलवे इन्हें मेघनगर, उज्जैन, शुजालपुर और मक्सी तक चला सकता है। मजदूरों से रेलवे किराया नहीं लेगा क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने किराए के एक करोड़ रुपए (दूरी के मान से प्रति ट्रेन 4 से 7 लाख) एडवांस में रेलवे को जमा करा दिए हैं। इसके बदले रेलवे हर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के टिकट प्रिंट करके सरकार तक पहुंचा रही है।
कोरोना अपडेट्स
- भोपाल में 24 मौत, इसमें से 19 गैस पीड़ित : राजधानी में कोरोना संक्रमण संक्रमण से 32 दिन में अब तक 24 मौत हो चुकी हैं। इसमें से 19 गैस पीड़ित थे। मरने वाले 19 गैस पीड़ितों में 17 पुरुष थे जबकि दो गैस पीड़ित महिलाओं की मौत भी कोरोना के चलते हुई है। ज्यादातर मरने वालों की उम्र 35 से ऊपर थी और अधिकतर पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। बड़ा सवाल यह है कि इन मरने वाले 19 लोगों को कोरोना का संक्रमण कहां से लगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं।
- इंदौर के अस्पताल में मरीज ने डॉक्टरों पर थूकने और काटने की धमकी: डॉक्टरों पर हमले की घटना के बाद अब कोविड अस्पताल एमटीएच में मरीजों द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती मरीज नौशाद (43) ने जूनियर डॉक्टर व स्टाफ के साथ अपशब्दों का उपयोग किया और उन्हें काटने व थूकने की धमकी दी। इसकी शिकायत डॉक्टर्स ने अधीक्षक डॉ. वीपी पांडे को की है। बताते हैं कि इससे पहले अस्पताल में कुछ मरीजों ने खाने को लेकर विवाद किया।
- इंदौर के चंदन नगर में फिर पुलिस पर फिर हमला: चंदन नगर में पुलिस पर दूसरी बार हमले का मामला सामने आया है। वहीं पहले दिन अधिकारी मामला छिपाते रहे, लेकिन जब सिपाहियों ने इसका विरोध किया तो अगले दिन उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया। विवाद एक स्कूटी पर जा रहे तीन लोगों को रोकने को लेकर हुआ था। घटना बुधवार की है।
- इंदौर में 160 इंडस्ट्री को मिली परिवहन की मंजूरी, 317 को पहले ही मिल चुकी: जिला प्रशासन और एमपीआईडीसी ने 317 इंडस्ट्री को उनके गोदामों से माल परिवहन की मंजूरी जारी करने के बाद 160 और इंडस्ट्री को मंजूरी जारी कर दी है। इससे सौ करोड़ से अधिक का माल परिवहन हो सकेगा। इन सभी उद्योगपतियों को यह अनुमति कलेक्टर मनीष सिंह के हस्ताक्षर के बाद एमपीआईडीसी के रीजनल डायरेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एआईएमपी को सौंपे, जहां से संस्था के दफ्तर से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, संस्था अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया, उपाध्यक्ष योगेश मेहता द्वारा वितरित किए गए।
- इंदौर से बिना सूचना दिए खरगोन पहुंचे अधिकारी, कलेक्टर ने दिया नोटिस : शहर से बिना ई-पास से इंदौर से खरगोन गए पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एसएन पंवार को खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने शोकॉज नोटिस दिया है। कलेक्टर ने कहा कि बिना पास और सूचना के इंदौर जैसे रेड जोन एरिया से सफर करना प्रतिबंधित है। एेसे लोगों को बिना 14 दिन क्वारेंटाइन के नहीं रहने दिया जा सकता है। कलेक्टर ने पंवार को क्वारेंटाइन करने के आदेश दिए हैं। मालूम हो, रेड जोन इंदौर में लोगों की आवाजाही पर अभी काफी सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में अफसरों को भी लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है।
- स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।
- अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)