शराब कांड : आबकारी अधिकारी सहित थाना प्रभारी निलंबित, तेज़ इंडिया की खबर का असर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2020

रतलाम। नामली थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन जिम्मेदार इन सभी से आंखें मूंदे बैठे हुए थे, लेकिन नामली थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का उस समय भांडा फूट गया। जब जहरीली शराब के सेवन  से कई लोगों की मौत की खबरे सामने आई। बता दे कि जिम्म्मेदारों की लापरवाही और उन पर कार्यवाही करने का मामला तेज़ इंडिया टीवी ने उठाया था।  जिसके बाद आबकारी अधिकारी जगदीश राठी और नामली थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

भोपाल से एक आदेश जारी कर बताया गया कि आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई में लापरवाही बरती गई। उनके इस लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित किया गया। वही पुलिस अधीक्षक तिवारी द्वारा भी कई बार नामली थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी यहाँ चल रहे अवैध शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नामली थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौतों एवं अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आने के बाद एसपी गौरव तिवारी ने कार्रवाई करते हुए नामली थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है और उन्हें रक्षित लाइन अटैच कर दिया है।

एसपी गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे को अप्रैल माह में क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित और मौखिक रूप से कई बार निर्देश दिए गए। रेडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी उन्हें कार्रवाई के लिए कहा गया। लेकिन इसके बावजूद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । लाकडाउन के दौरान थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर से दो लोग शराब पीकर निकलते पाए गए थे। इस पर भी उन्हें कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की जान चली गई। वहीं तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गई और वे इलाजरत हैं। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार संपूर्ण जिले में लाकडाउन के दौरान भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से उक्त घटना होना परिलक्षित हो रहा है। एसपी गौरव तिवारी ने इस मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



Log In Your Account