जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है. इस वक्त दक्षिण कश्मीर के पम्पोर इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक सेना ने 3 आतंकियों को घेर रखा है. जहां पर मुठभेड़ रही है वो इलाका पुलवामा जिले में पड़ता है.
रिपोर्ट के मुताबिक यहां रात भर सेना का ऑपरेशन चला है. मंगलवार देर शाम ही सेना को एक स्थान पर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान आतंकियों ने गोलियां भी चलाई है. सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
अवंतीपोरा में एक आतंकी ढेर
पुलवामा के अवंतीपोरा में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ये मुठभेड़ शारशाली ख्रू इलाके में हो रही है. सेना ने यहां एक आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल है. सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बता दें कि गर्मी का महीना शुरू होते ही पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकियों की सक्रियता बढ़ी है. पिछले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मारे गए थे. लेकिन इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.