स्वयं सरपंच प्रत्याशी बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा

Posted By: Rafik Khan
7/8/2022

चुनाव के इस दौर में अवैध शराब के मामले भी अब सामने आने लगे हैं। इतना ही नहीं स्वयं प्रत्याशी बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। यह पूरा मामला जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को पकड़ उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
जावरा की थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस सूचना के आधार पर बड़ायला चौरासी के पास एक बोलेरो को रोककर उसकी जांच की तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। गाड़ी में सवार युवक से जब पूछताछ की। गाड़ी में सवार युवक दिलीप सिंह ग्राम राजाखेड़ी का रहने वाला है वह सरपंच प्रत्याशी है।
दिलीप से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह गोविंद सिंह के यहां तो शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।



Log In Your Account