भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए आमजन ओर प्रबुद्ध वर्ग की बैठक आयोजित की गई।

Posted By: Rafik Khan
7/5/2022

भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए आमजन ओर प्रबुद्ध वर्ग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक चैतन्य काश्यप सहित महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के माध्यम से सभी लोगों से उनकी राय ली गई है। वहीं शहर विधायक श्री कश्यप द्वारा भी आमजन के बीच अपनी बात रखी गई।
विधायक चेतन्य काश्यप के द्वारा रतलाम में तैयार हो रहे निवेश क्षेत्र की जानकारी भी आमजन को दी गई जिसमें टेक्सटाइल पार्क के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
दूसरी ओर शाम के समय भाजपा की नुक्कड़ सभाएं भी अब शुरू हो गई है। रविवार की शाम चार वार्ड के चार पार्षद प्रत्याशियों को साथ लेकर दो स्थानों पर नुक्कड़ सभा आयोजित हुई।



Log In Your Account