किराए के मजदूरों से हो रहा महापौर प्रत्याशी का जनसंपर्क

Posted By: Rafik Khan
7/5/2022


चुनाव के दौर में अलग-अलग तस्वीरें सामने आई है।  एक पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा श्रमिकों को रुपए बाटकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इस पूरे मामले को तेज इंडिया की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर उजागर किया है। श्रमिकों को 3 घंटे के ₹250 दिए जा रहे हैं। यह बात हम नहीं बल्कि स्वयं प्रचार में शामिल हुए वे लोग बोल रहे हैं जो कि प्रत्याशी के साथ घूम रहे हैं।
तेज इंडिया की टीम ने एक व्यक्ति को श्रमिकों को रुपए बांटते हुए भी कैमरे में कैद किया, श्रमिकों का कहना है कि 2 लोगों के बीच 500 का एक नोट दिया गया है। जिस ऑटो रिक्शा के आगे-पीछे झंडे और बेनर लेकर ये घूम रहे हैं, वह आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी अनवर खान की है।
दरअसल जो श्रमिक प्रचार प्रसार में लगे हैं, उन्हें तो पार्टी का नाम बोलना तक नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि झाड़ू वाली कोई पार्टी है, उसके लिए हम 60-70 लोगों को बुलाया गया था। 



Log In Your Account