नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न

Posted By: Rafik Khan
5/26/2022

रतलाम जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. मौर्य, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम श्री संजीव पांडे, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संपन्न की गई कार्रवाई के तहत नगर पालिका निगम रतलाम के क्षेत्र में आरक्षण की स्थिति निम्नानुसार रही -

नगर निगम रतलाम के वार्ड क्रमांक 1,  2 तथा 21 अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 31 तथा 32 अनुसूचित जाति के लिए मुक्त रूप से आरक्षित रहेंगे। वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु आरक्षित किया गया। वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति के लिए मुक्त रूप से आरक्षित रहेगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 20, 25, 26, 28, 30, 35, 43, 44 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेंगे। वार्ड क्रमांक 11, 15, 16, 18, 29, 34 तथा 47 मुक्त रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4, 7, 12, 13, 14, 33, 3, 9, 19, 27, 36, 39, 49 अनारक्षित महिला के लिए तथा वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 22, 24, 38, 42,48, 23, 37, 40, 41, 45 तथा 46 अनारक्षित मुक्त रहेंगे।



Log In Your Account