आईजी का निर्देश- बिना पास वालों को पेट्रोल ना दिया जाए; बाइक और खुली जीप में सवार होकर गश्त पर निकली पुलिस

Posted By: Himmat Jaithwar
5/3/2020

इंदौर. लाॅकडाउन फेज-2 के अंतिम दिन आईजी विवेक शर्मा ने वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों से बातचीत की। आईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि बिना पास वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए। अपने-अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पंप संचालकों से बात करके इसे सख्ती से लागू करवाएं। इसके बाद भी यदि कोई पेट्रोल पंप संचालक बिना पास वाले वाहन चालकों को पेट्रोल देते मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

विजय नगर चौराहे से होकर बापट चौराहे की ओर गश्ती दल रवाना किया गया।

दूसरी ओर रविवार को पुलिस चारपहिया वाहन की जगह दोपहिया वाहन में गश्ती करते नजर आई। इंदौर विजय नगर पुलिस ने यह नई पहल की है। इलाके में गश्ती के लिए अब बाइक और ओपन जीप का सहारा लिया जा रहा है। बाइकों पर राइफल लैश जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए साथ चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बाइक से संकरी से संकरी गली तक पहुंचा जा सकता है। वहीं, ओपन जीप से दूर तक की गतिविधियों को साफतौर पर देखा जा सकता है। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरत रही है। इसी कड़ी में यह एक और प्रयास है।



Log In Your Account