मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी, हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल

Posted By: Himmat Jaithwar
5/2/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के इस फैसले का भारी विरोध देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी गई है ताकि शराब की दुकान खोलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। 

भारत सरकार ने अनुमति दी है, सोशल मीडिया प्रभारी विरोध

3 मई 2020 को समाप्त हो रहे लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ाते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। नवीन गाइडलाइन के अनुसार भारत में सभी प्रकार की शराब, पान मसाला एवं तंबाकू की दुकानें खोली जा सकती है। भारत सरकार के इस फैसले का सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार ने किताब की दुकानें बंद करवा दी जबकि शराब की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं। 

मध्य प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल की 

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सोशल मीडिया पर विरोध को देखते हुए हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है। इसी के साथ यह सुनिश्चित हो गया है कि मध्य प्रदेश में 4 मई से शराब की दुकानें खोली जाएंगी। एसडी रिछारिया उप सचिव मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग ने दिनांक 2 मई 2020 को इस संदर्भ में आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन को एक पत्र भी लिखा है।



Log In Your Account