भोपाल. लॉकडाउन का फेज-2 तीन मई को खत्म हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, दूसरा फेज खत्म होने के बाद तीसरा फेज दो हफ्ते के लिए रखा गया है। केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण की संख्या के आधार पर राज्यों को छूट देने जा रही है। नई गाइडलाइन के अनुसार, हर ज़ोन में एयर, रेल, मेट्रों, इंटर-स्टेट आवाजाही, जिम, मॉल, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा, होटल बंद ग्रीन ज़ोन यानि 130 ज़िलों में 50% क्षमता के साथ बसें चलेंगी। 20 अगर बैठने की क्षमता तो केवल 10 बैठ पाएंगे। ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन को राहत मिलेगी। हालांकि यहां पर भी सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के राज्यों के अलग-अलग जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्ट के हिसाब से जिलों की नई सूची जारी की है। इसमें मध्य प्रदेश के 9 जिले रेड जोन में, 19 ऑरेंज और 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। कहां कितनी राहत दी जाएगी, मध्य प्रदेश सरकार आज इसका ऐलान करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हालातों पर एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे। इसमें जिलेवार स्थिति बताई जाएगी। केंद्र की अनुमति मिलने के बाद ही 4 मई से राहत दी जाएगी, इसके लिए नई गाइडलाइन भी मध्य प्रदेश सरकार तय करेगी। प्रदेश में अब तक 2625 संक्रमित पाए गए। इसमें 512 स्वस्थ होकर घर भेजे गए। जबकि 130 की मौत हो चुकी है।
ये कैसा आकलन: खरगोन में 71 कोरोना संक्रमित, फिर भी ऑरेंज जोन में
इसमें से रेड जोन में सबसे ज्यादा मालवा निमाड़ के 15 में से 6 जिले शामिल हैं। वहीं, ग्रीन जोन में केवल दो जिले हैं। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 25 नए सैंपल भेजे हैं। गुरुवार को 1 पॉजिटिव और 25 निगेटिव रिपोर्ट मिली। अब जिले में 71 कोरोना से संक्रमित व 593 व्यक्ति निगेटिव मिले हैं। जबकि 125 की रिपोर्ट शेष है। भेजे 8 सैंपल रिजेक्ट किए हैं। 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत व 22 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अब कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। 24 घंटे में 383 लोगों ने होम क्वारैंटाइन अवधि पूरी की है।
ये 9 जिले रेड जोन में : इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, खंडवा (ईस्ट निमाड़), देवास और ग्वालियर शामिल हैं।
ये 19 जिले ऑरेंज जोन में : खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतला, आगर मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा और मुरैना शामिल हैं।
ग्रीन जोन में 24 जिले : रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, नेवाड़ी