कोरोना स्क्रीनिंग के दौरान ANM को बाल पकड़कर घसीटा, स्कूटी तोड़ दी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/1/2020

भोपाल। विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी शुरू हो चुकी है इसी के साथ नई समस्याएं भी शुरू हो गई है। बड़वानी जिले में नेशनल हाईवे पर मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया था तो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लौट कर आए एक मजदूर ने कोरोनावायरस स्क्रीनिंग के दौरान ANM के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि उसे बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और उसकी स्कूटी तोड़ दी।

दिल्ली से लौटा मजदूर स्क्रीनिंग के दौरान ANM से अभद्रता करने लगा

मिली जानकारी के अनुसार घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत नारगुड़ा की है। पुलिस के अनुसार, हाल ही में दिल्ली से 21 मजदूर नारगुड़ा लौटे हैं। एएनएम रामा अहिरवार के नेतृृत्व में स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को गांव पहुंची। स्क्रीनिंग के दौरान राजेंद्र अहिरवार ने एएनएम के साथ अभद्रता की। अभद्रता का विरोध किया तो राजेंद्र ने एएनएम के साथ मारपीट कर दी। उसने एएनएम के बाल पकड़कर घसीटा। बाद में उसने एएनएम की स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 

मामला दर्ज कर राजेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है: नसीर फारूकी, थाना प्रभारी

नसीर फारूकी, देहात थाना प्रभारी, टीकमगढ़ का कहना है कि एएनएम की रिपोर्ट पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर, भोपाल और खरगोन में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।



Log In Your Account