INDORE GOOD NEWS: एक भी नया भर्ती नहीं, 19 पॉजिटिव बैकलॉग से हैं, टोटल 1485

Posted By: Himmat Jaithwar
4/30/2020

इंदौर। कोरोनावायरस की दहशत के साए में जी रहे इंदौर के 30 लाख लोगों के लिए राहत की खबर है। बुधवार को इंदौर शहर में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया। जिन लोगों को पहले से ही आइसोलेशन में लिया गया है उनकी टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग थी। बैकलॉग क्लियर हुआ तो 19 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। अच्छी बात यह है कि इनमें से एक भी व्यक्ति अपने परिवार या समाज के साथ नहीं है। वह हॉस्पिटल में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।

इंदौर का रिकवरी रेट सुधर रहा है

सीएमएचओ के अनुसार 286 सैंपल जांचे गए थे इनमें से 267 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अब तक 7641 मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं वही 177 से अधिक मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी भी हो चुकी है। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी तेज हो रही है। अभी तक 200 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अरविन्दो मेडिकल कॉलेज में लगभग 80 ऐसे मरीज और हैं जिनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। अब इनके एक्स-रे और ब्लड टेस्ट के बाद छुट्टी कर दी जाएगी। 30 मरीज कोविड केयर सेंटर में भी ऐसे हैं जिनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 

इंदौर में आज और अब तक 




Log In Your Account