मंगलवार को 44 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति जारी की गई
Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2020
रतलाम। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 29 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है। इस प्रकार अब तक 142 औद्योगिक इकाइयों संचालन की अनुमति जारी की चुकी है।
मंगलवार को जिन इकाइयों को संचालन की अनुमति जारी की गई है उनमे श्री रघुवीरसिंह राणावत (स्टोन क्रशर) ग्राम रिंगनोद तहसील जावरा, श्री लक्ष्मीकांत राठौड (सांवलिया स्टोन क्रशर) ग्राम सांवलियारुण्डी, श्रीमती चेनाकुमार पावेचा (स्टोन क्रशर) ग्राम बंजली, श्री शाहिद हुसैन ग्राम कोटडी तहसील आलोट, श्री सुरेन्द्रसिंह भामरा (स्टोन क्रशर) ग्राम आमलीपाडा तहसील रावटी, श्री अजय कुमार बसेर (स्टोन क्रशर) ग्राम अरनियापीठा तहसील जावरा, ऐजान बेलिम (स्टोन क्रशर) ग्राम सरवड, श्री मोहनलाल कुमावत (स्टोन क्रशर) ग्राम नामली, मेसर्स नवकार इंडस्ट्रीज दिलीप नगर रतलाम, मेसर्स किशोर कुमार गौतम कृषि उपकरण निर्माण) ग्राम अरनियापीठा तहसील जावरा, मेसर्स महक रांका सैलाना बायपास सैलाना, मेसर्स आरती बेसिक केमिकल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स खुशी इन्टरप्राइजेस औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स शारदा प्लास्टिक औद्यगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स साक्षी ट्रेडर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स नावेल्टी पावर कोटिंग औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स कटारिया पैकेजिंग प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स श्री सांई रोप इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एस.बी. इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स अभि इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स आटो पावर इक्यूपमेंट औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स माडल इलेक्ट्रोमेंट औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स कपूर इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स प्रकाश वायर औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स गौतम फेब्रीकेशन वर्क्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स इनोवेटिव स्पोर्ट्स इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एम.एम. इंटरप्राइजेस औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स राजेन्द्र ऋषभ जिनिंग एण्ड प्रेसिंग औद्योगिक क्षेत्र दिलीप नगर रतलाम, मेसर्स श्रीजस प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स शुभम् प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स कुसुम इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स अली ब्रदर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स फातिमा इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्र रतलाम, मेसर्स अरिहन्त इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स पटवा इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स अम्बर एग्रो एजेंसी सैलाना बायपास सैलाना, मेसर्स भारत सीमेंट पाईप फेक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स मालपानी पाईप इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स डिलाईट इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स टेक्नोकेम इंजीनियरिंग औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एन.एन. स्टील फेब्रीकेशन औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स रचना इण्डस्ट्रीज ग्राम बंजली, मेसर्स विक्रमसिंह स्टोन क्रशर ग्राम लुनेरा, मेसर्स स्वतंत्र कोटिंग ग्राम बिबडौद शामिल है।
दिव्यांगजनों की सहायता हेतु वालेटियर्स का गठन
रतलाम। लाकडाउन के दौरान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ रही है, उनके निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर उपसंचालक सामाजिक न्याय ने 10 वालेटियर्स नियुक्त किए हैं। वालेटियर्स को पास जारी कर दिव्यांगजनों की समस्याओं जैसे भोजन सामग्री, मास्क, सेनेटाईजर एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए दिव्यांगों के घर जाकर सहायता करने हेतु पाबंद किया है। इस कार्य हेतु म.प्र. विकलांग मंच की जिला इकाई के अध्यक्ष श्री राजेश परमार एवं सचिव कु. किरण पाटीदार ने अपने साथियों के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायता के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।