भोपाल में नए 36 जमाती कोरोना पॉजिटिव, हज हाउस में क्वॉरेंटाइन थे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/26/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी एवं राज्य में दूसरा सबसे कोरोना संक्रमित शहर भोपाल में शनिवार को कुल 45 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संडे को पता चला है कि 45 पॉजिटिव में से 21 तबलीगी जमात के लोग हैं।संडे को आई नई रिपोर्ट में भी 15 पॉजिटिव तबलीगी जमात के लोग हैं। इस तरह शनिवार और रविवार मिलाकर तबलीगी जमात के कुल 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

भोपाल में अब तक 71
प्रशासन अब इनके संपर्क में रहे 500 लोगों की तलाश कर रहा है। इन्हें मिलाकर अब तक 71 जमाती पॉजिटिव मिल चुके हैं। हद यह है कि कई जमातियों ने अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर भी गलत लिखाए हैं। इस वजह से फिर से इनका वैरिफिकेशन कराना पड़ रहा है। देर रात आनन-फानन में एसडीएम, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमातियों का फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू किया, ताकि उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता की जा सके। 

सभी संक्रमित जमाती मार्च में मरकज से लौटे थे 
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक ये सभी मार्च में निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। लौटने पर 139 जमातियों को 31 मार्च को हज हाउस में क्वारेंटाइन किया गया। 22 व 23 अप्रैल को इन्ही में से 50 के सैंपल हुए। इनकी रिपोर्ट अब आई है। 



Log In Your Account