भोपाल। भोपाल में इतवारा इलाके की तिलक मार्केट में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग से 10 दुकानें और उनमें रखा लाखों का सामान जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है। इस इलाके में घनी बस्ती है। इसलिए एसपी नार्थ शैलेंद्र सिंह चौहान ने आग को काबू करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। ताकि आग की लोकेशन को ठीक से समझकर फायर फाइटर्स की मदद की जा सके। इसके बाद आग बुझाने में आसानी हुई। ड्रोन से स्थिति पर लगातार नजर रखी गई।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आग से कूलर, टेंट, फर्नीचर और कपड़े की 10 दुकानें जली हैं। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मदद के लिए चिल्लाने लगे। आग की लपटों को दूर तक देखा गया।
आग बुझाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तलैया थाना पुलिस और एसपी नॉर्थ शैलेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। हवा चलने की वजह से आग ने बहुत तेजी से बढ़ी और कई दुकानों को चपेट में लिया।