रतलाम। कोरोना वायरस के मद्देनज़र रतलाम शहर और ज़िले में रंग पंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी।
ADM श्रीमति जमुना भिड़े ने बताया है कि सभी ग़ैर आयोजकों से चर्चा कर सभी की सहमति से लोक हित एवं जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमति रुचिका चौहान ने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आयोजकों ने ग़ैर को निरस्त करने का फ़ैसला किया है।
आम नागरिकों के स्वास्थ्य के हित में लिया गया यह निर्णय एतिहासिक एवं सराहनीय है।