रतलाम। निगम अजब गजब है, शहर में सफाई हो नही रही, निगम नंबर वन आने के लिए लाखों के उपकरण व हजारों कर्मचारी के बावजूद इंदौर के एजेंसी को साफ सफाई का टेंडर दे रही है । दूसरी और रतलाम निगम कर्मचारी भाजपा के झंडे सड़क डिवाइडर के पोल पर लगाने में व्यस्त है। भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां नगर निगम के कर्मचारीयो को लगाकर की जा रही है।
इस माज़रे को जानने के लिए हमने इस बीजेपी झंडे का फंडा जानने के लिए निगम कर्मचारी विद्युत कंपनी कर्मचारी सबसे पूछा कि आखिर ये झंडे क्यो गाड़े जा रहै है ऐसा क्या हो गया लेकिन , किसी ने जवाब नही दिया, देते भी कैसे निगम की ड्यूटी करते तो बता पाते बीजेपी की ड्यूटी क्यो कर रहे कैसे बताते, हालांकि यह कर्मचारी है अपनी मर्जी से कुछ नही करते ,आधिकारिक आदेश इनके लिए सर्वोपरि है ।अब इस झंडे के फंडे पर नेता अधिकारी कुछ भी जवाब दे या नही दे लेकिन इस तरह निगम का अमला सफाई छौड़ झंडे गाड़ने में लगा है तो साफ जाहिर है की अब रतलाम की सफाई व्यवस्था के लिए तो बाहर से ही किसी को बुलाना था और इसलिए स्वच्छता 2022 के लिए इंदौर की संस्था को टेंडर जारी हुआ है यू भी कहे कि शायद अब बीजेपी पार्टी के लोग भी झंडे गाड़ने से कतरा है क्यो की झंडे किस विकास कार्य और उपलब्धि पर गाड़े ,जनता पूछेगी तो क्या जवाब देंगे।