रतलाम। रतलाम शहर के कंटेंटमेंट एरिया लोहरपट्टी में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने तैनात कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कंटेंटमेंट क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सफाई सर्वेक्षण, काउंसलिंग इत्यादि की जानकारी प्राप्त की।