इंदौर। रविवार सुबह 11:00 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले रात 3:30 बजे मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई। टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी कोरोनावायरस से पीड़ित थे परंतु पिछली दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। इसी के चलते रविवार को उन्हें डिस्चार्ज किया जाने वाला था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने की 7 घंटे पूर्व नगर निरीक्षक की मौत ने सबको चौंका दिया है।
मौत का मुख्य कारण पल्मोनरी एम्बोलिज्म
45 वर्षीय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी थाने के प्रभारी थे। वे पिछले 19 दिन से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। टीआई चंद्रवंशी की पहली कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में 13 और 15 अप्रैल की रिपोर्ट निगेटिव आईं। अस्पताल प्रबंधन के प्रमुख डॉ. विनोद भंडारी का कहना है कि चंद्रवंशी की मौत का मुख्य कारण पल्मोनरी एम्बोलिज्म है। रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी।
परिवार को 50 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी मिलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर चंद्रवंशी के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद देना का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया- मैं देवेंद्र चंद्रवंशी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे कोरोना वॉरियर बनकर लोगों की सेवा में लगे हुए थे। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से आर्थिक मदद और उनकी पत्नी को सब इंसपेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने भी श्री चंद्रवंशी के निधन पर पूरे पुलिस परिवार की ओर से शोक जताया है।