रतलाम (तेज़ इंडिया टीवी, प्रदीप राठौड़)। जिले के आलोट में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आलोट पहुंचे अपने गृह नगर नागदा से निकलने के बाद आलोट नगर पहुंचने के पूर्व राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन द्वारा जगह-जगह राज्यपाल का स्वागत किया गया आलोट में रेस्ट हाउस पर प्रशासनिक सलामी ली जिसके बाद नागरिक सम्मान कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में रखा गया जहा पर शंकर सवारी समिति एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा साफा श्रीफल पुष्पा हार माला के साथ स्वागत किया गया साथ ही उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत एवं अन्य राजनेता मौजूद रहे अपने भाषण में पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि मेरे केंद्रीय मंत्री रहते हुए 17 करोड से अधिक रुपए के विकास कार्यों की गंगा आलोट क्षेत्र में बहाई थी, याद करते हुए कहा कि मेहनत करने के बाद भी कुछ ना कुछ बाकी रह जाता है मैं जहां भी रहूंगा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा जिसके बाद शासकीय हॉस्पिटल आलोट में पहुंच कर आईसीयू वार्ड में डिजिटल x-ray मशीन डिजिटल लैब का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात राज्यपाल राजस्थान नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी दर्शन हेतु रवाना हुए।