जबलपुर। जबलपुर के मदन महल इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आने जाने वालों ने अचानक मदन महल की पहाडिय़ों से आग की बड़ी-बड़ी लपटों को उठते देखा। पहले तो यह आग बेहद ही सामान्य नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही हवा के झोंकों ने आग को छुआ आग ने भयावह रूप धारण कर लिया जिसे देख क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार आग दोपहर 1.30 बजे के लगभग लगना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना क्षेत्रिय लोगों ने तत्काल नगर निगम के दमकल विभाग को दी। आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचा और ठाकुरताल, नयागांव की पहाडिय़ों में लगी आग आग पर काबू पा लिया और 5 बजे लौट आया। लेकिन ठीक 5 बजे फिर आग ने भयानक रूप ले लिया और आग की लपटें निकलने लगी।
बताया जाता है कि बदनपुर, दानवबाबा एरिया, सैनिक सोसायटी पहाडिय़ों की झाडिय़ों में हवा के साथ आग फैल गई है। सूचना पर तत्काल पहुंचे दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आग विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिस की लपटों को कई किलोमीटर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आग को बुझाने की रणनीति बनाई और एक के बाद एक कई दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंचने लगी। आग लगने की खबर भी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैली, जिसके बाद आसपास के लोग की भीड़ भी मौके पर लग गई। दमकल कर्मचारियों को मानें तो आग रह रहकर दहक रही है। वन विभाग के अधिकारी आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।