इंदौर. अफसरों के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों से वर्दी पहनकर बकरे और मुर्गे लाने वाले डीआरपी लाइन के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र राठौर को डीआईजी ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी डीआईजी ग्रामीण का ड्राइवर है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर गैर हाजिर होकर वर्दी में रविवार को हातोद के ग्राम पलासिया गया था। यहां दो अन्य साथी के साथ बकरे खरीद कर सफारी कार (ण्मपी 09 सीबी 8092) से ले जा रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया था। ग्रामीणों ने बताया था कि आरोपी सस्ते में जबरन बकरे व मुर्गे ले जा रहा था।
एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि उक्त हेड कांस्टेबल डीआईजी ग्रामीण का ड्राइवर है। वह अन्य कई अफसरों की भी गाड़ी चलाता है। मामले की जांच आरआई जयसिंह तोमर को सौंपी गई है। इसके साथ एक साथी गोलू व अन्य की भूमिका भी जांच की जा रही है।