रतलाम। 14 अप्रैल को रतलाम शहर के कंटेनमेंट एरिया लोहार रोड एवं मोचीपुरा क्षेत्र में विभिन्न बैंको के बीसी द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 193 निवासियों को 2 लाख 66 हजार रुपए राशि का भुगतान किया गया।
गत दिवस तक पूरे ज़िले में विभिन्न बैंको के बैंक मित्रो ने घर-घर जाकर 15338 खातेदारों को 270 लाख राशि का भुगतान किया। अधिकतर भुगतान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि प्राप्त करने वाले खातेदार थे। 15 अप्रैल को भी कैंटोनमेंट एरिया में यही व्यवस्था बैंको की तरफ से लागू रहेगी।
इसके साथ ही विभिन्न बैंको के बैंक मित्रो ने वृद्ध, विकलांग एवं असहाय लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान भी घर-घर जाकर किया। संकट की इस घड़ी में बैंक मित्र विशेषकर ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रो में शासन द्वारा खातो में जमा सहायता राशि का भुगतान घर-घर जाकर कर रहे हैं, जिससे बैंको में अनावश्यक भीड़ जमा न हो एवं जरूरतमंद लोगो की समय पर सहायता राशि प्राप्त हो सके।
क्षेत्र के खातेदारों से अपील है कि शासन द्वारा जमा की गई सहायता राशि आपके खाते में ही जमा रहेगी, यदि आपको अभी आवश्यकता ना हो तो जल्दबाजी ना करे। आप भविष्य में इसे कभी भी निकाल सकते है, राशि आहरण के लिए रुपये कार्ड को प्राथमिकता दे, ताकि बैंको, कीओस्क सेन्टर पर अनावश्यक भीड़ ना हो। अब आप किसी भी बैंक के एटीएम द्वारा राशि का आहरण कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगेगा।