सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में BJP के कद्दावर नेता गोविंद मालू को पुलिस ने खदेड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
8/19/2021

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर से शुरू हो गई इसी बीच ऐसी तस्वीर सामने आई है जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं दरअसल मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता गोविंद मालू के साथ पुलिस की झड़प का वीडियो सामने आया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है गुरुवार को सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा बीजेपी कार्यालय से शुरू हुई इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गोविंद मालू के साथ झड़प हुई बीजेपी के वरिष्ठ नेता को पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की कर बाहर खदेड़ा गया इस झड़प के बाद बीजेपी के अनुशासन और व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि गोविंद मालू बीजेपी का वह बड़ा चेहरा है जो संगठन में समन्वयक के तौर पर जाना जाता है ऐसे में पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं और माना जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों ने इस तरह का व्यवहार किया उन पर गाज गिरना तय है।



Log In Your Account