ग्वालियर। गुरुवार से अमूल कंपनी अपने पैक्ड दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर के दाम बढ़ा रही है। इसके बाद दाम 55 रुपए बढ़कर 57 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। उधर, मदर डेयरी भी दूध की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी में हैं। जबकि शहर में सर्वाधिक पैक्ड दूध सप्लाई करने वाली ग्वालियर दुग्ध संघ के प्रोडक्ट सांची दूध के दाम यथावत रहेंगे।
सांची का पैक्ड दूध पहले की तरह 27 रुपए प्रति 500 मिली लीटर बना रहेगा। सांची के सीईओ अनुराग सेंगर के अनुसार संभाग में सांची दूध का मूल्य यथावत रहेगा। वहीं शहर के पशु डेयरी संचालक पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा चुके हैं। पशु आहर विक्रेता अशोक बगीचा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार पशु आहार की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। दूध डेयरी व्यवसायी संघ के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र मांडिल का कहना है कि लॉकडाउन में घरों को छोड़ सभी जगह दूध की सप्लाई बंद थी। अब हालात सामान्य होते ही दूध की मांग बढ़ने लगी। वहीं बड़ी कंपनियों में दूध की कीमत बढ़ने का कारण दिल्ली एनसीआर भी है। यहां 80 फीसदी ग्राहक होने से इनको पैसा बढ़ाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
जुलाई के मध्य में बढ़ सकते हैं मदर डेयरी के दाम
अमूल की भांति हमारी कंपनी भी मूल्य बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी जुलाई के मध्य में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर सकती है। -ओमवीर सिंह, प्रभारी एमडी, मदर डेयरी
अमूल दूध गुरुवार से बड़ी कीमतों में मिलेगा। कंपनी द्वारा दो रुपए प्रति किलो की वृद्धि पूरे देश में की गई है। जबकि 500 ग्राम पर एक रुपए बढ़ाया है। -साहिल पटेल, ऑफिसर इंचार्ज अमूल, ग्वालियर चंबल संभाग