भोपाल में सिपाही ने खुद को गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट नहीं मिला है; जांच करने डीआईजी पहुंचे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/30/2021

भोपाल। भोपाल के मंगलवारा थाना इलाके में कांस्टेबल अजय सिंह ने खुद को गोली मारी। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। वह घर में अकेले था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि अजय अभी अकेला ही रह रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड के कारणाें का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार अजय सिंह सेंगर सीएम शिवराज सिंह चौहान सिक्योरिटी में तैनात था। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Log In Your Account