परीक्षा मूल्यांकन से जुड़े सवालों का जवाब देंगे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, आज शाम 4 बजे सोशल मीडिया पर लाइव जुड़ेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/25/2021

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज देशभर के CBSE बोर्ड 2021 परीक्षा से जुड़े छात्रों से चर्चा करेंगे। वे यहां बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन से जुड़े सवालों का भी जवाब देंगे। वे शाम 4 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव रहेंगे। उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।

पोखरियाल ने बताया, 'CBSE परीक्षाओं को लेकर आपके मन में जो आशंकाएं हैं, उनके संदर्भ में मैं 25 जून, 2021 को शाम 4:00 बजे आपसे सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करूंगा।'

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, 'प्रिय छात्र-छात्राओं, मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।'

सोशल मीडिया से जुड़ें या सीधे मेल भी कर सकते हैं
सभी छात्र और शिक्षक बोर्ड परीक्षा से जुड़े अपने सवाल करने के लिए शिक्षा मंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा उन्हें सीधे मेल कर भी सवाल पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं, लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था। यदि आपके मन में CBSE परीक्षाओं से जुड़े कोई अन्य सवाल हों तो आप मुझे टि्वटर, फेसबुक या मेल द्वारा भी भेज सकते हैं।'

31 जुलाई को घोषित होगा रिजल्ट
CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को प्रधानमंत्री ने 1 जून 2021 को रद्द कर दी थी। इसके बाद बोर्ड की तरफ से पेश किए मूल्यांकन मानदंड को सुप्रीम कोर्ट में मंजूर कर लिया गया। अब इस मार्किंग सिस्टम के अनुसार छात्रों का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया जाएगा। 31 जुलाई 2021 तक रिजल्ट को घोषित किया जाना है।



Log In Your Account