नौकरी छूट गई है? घबराएं नहीं, ESIC की इस स्कीम से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Posted By: Himmat Jaithwar
6/23/2021

नई दिल्ली: कोरोना काल (Coronavirus) में कई लोगों की नौकरी छूट गई है. CMIE के अनुसार, भारत में 21 जून तक औसत बेरोजगारी दर 10.6 फीसदी पर है. 7 जून को बेरोजगारी 12.99 फीसदी तक पहुंच गई थी. हालांकि, पिछले दो हफ्ते में इसमें कुछ कमी आई है. अगर बार पिछले साल की करें तो देशव्यापी लॉकडाउन में तो बेरोजगारी 24 फीसदी के भी पार निकल गई थी. ऐसे में, अगर आप भी बेरोजगार हो गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. ESIC की एक स्कीम (RGSKY Benefits) के अंतर्गत आपको बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) मिल सकता है.

क्या है RGSKY?

ये स्कीम है राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana– RGSKY). साल 2005 से बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने वाली ये स्कीम चलाई जा रही है. इसमें अगर किसी व्यक्ति का 'व्यक्ति एंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस स्कीम' के तहत कवर हो तो उसे बेरोजगार होने पर आर्थिक मदद दी जाती है. इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में व्यक्ति की आय की 50 फीसदी रकम बेरोजगारी भत्ते (Unemployment Allowance) के रूप में दी जाती है. आपको बता दें कि ये सहायता अधिकतम 2 साल के लिए दी जाती है.

ये हैं जरूरी शर्तें 

इस स्कीम के तहत मिलने वाली बेरोजगारी भत्ते के साथ कुछ शर्ते भी हैं. अगर व्यक्ति उन शेरोन पर खड़ा है तभी ये भत्ता मिलेगा. आइये जानते हैं क्या हैं ये शर्ते- 

1. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Union Ministry of Labor and Employment) द्वारा चाली जाने वाली ESIC स्कीम के तहत राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana) का फायदा दिया जाता है. ESIC के अंतर्गत पहले से कवर व्यक्तियों के लिए ये योजना है.
2. ESIC ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि किस सूरत में इस योजना का फायदा (Unemployment Allowance) उठाया जा सकता है.
3. ID एक्ट के तहत, अगर ESIC इंश्योर्ड व्यक्ति की छंटनी या फैक्टरी बंद होने की वजह से नौकरी गंवा देता है तो वो बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र है.
4. इंश्योर्ड व्यक्ति को ब्रांच ऑफिस में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन देना होगा। ब्रांच ऑफिस इस आवेदन के क्लेम की जांच करता है और SRO या RO को आवेदन फॉर्वर्ड कर देता है. इसके बाद ही व्यक्ति को भत्ता मिलता  है.



Log In Your Account